मध्यप्रदेश में 4 राष्ट्रीय उद्यानों में मोगली बाल उत्सव
मोगली बाल उत्सव इस वर्ष प्रदेश के 4 राष्ट्रीय उद्यानों कान्हा (मण्डला), बांधवगढ़ (उमरिया) माधव (शिवपुरी) और सतपुड़ा (मढ़ई, होशंगाबाद) में मनाया जाएगा;
भोपाल। मोगली बाल उत्सव इस वर्ष प्रदेश के 4 राष्ट्रीय उद्यानों कान्हा (मण्डला), बांधवगढ़ (उमरिया) माधव (शिवपुरी) और सतपुड़ा (मढ़ई, होशंगाबाद) में मनाया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 17-18 नवंबर को माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में प्रदेश के 13 जिले भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
उत्सव में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वयक संगठन (एप्को) द्वारा 17 नवंबर को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दोनों वर्गों के 5-5 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र 18 नवंबर को होने वाले समापन कार्यक्रम में दिये जाएंगे।
जिला स्तर पर आयोजित प्रश्न मंच के विजयी 2 वरिष्ठ एवं 2 कनिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राएँ एवं इनके साथ इको क्लब प्रभारी शिक्षक एवं राष्ट्रीय हरित कोर योजना के जिला मास्टर ट्रेनर भाग लेंगे।