मूवी रिव्यु : मनोरंजक फ़िल्म है पागलपंती
'पागलपंती की कहानी तीनों दोस्त राज किशोर यानि जॉन अब्राहम, जंकी यानि अरशद वारसी और चंदू यानि पुलकित सम्राट;
वैसे तो कॉमेडी का अपना एक मज़ा होता है जिसको हर कोई देखना चाहता है लेकिन कॉमेडी वो होती है जो क्रिएट नहीं की जाती बस होती जाती है लेकिन जानबूझकर डाले गए संवाद और बेफजूल के डायलॉग बस आपको इरेटेट करते है। हम बात कर रहे है इस सप्ताह रिलीज़ फिल्म पागलपंती की जिसके लिए कह सकते है दिमाग घर पर रखकर जाओ और पैसा बचाओ लेकिन इसमे काफी सारे एक्टर भरे है दर्शक इसको फिर भी देखना चाहेगे।
फिल्म रिव्यु 'पागलपंती'
इसी के साथ रिलीज़ हुई पागलपंती जिसमें एक्टर की भरमार है अनिल कपूर' जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज, और उर्वशी रौतेला।
इस साल की फिल्मो पर अगर नज़र डाले तो कई छोटे बजट की ऐसी फिल्म जिसने लोगों का दिल जीत लिया जिसमे बधाई हो, लुका छुपी, शुभ मंगल सावधान, उजड़ा चमन, बाला जैसी फिल्में आई जिसको दर्शको ने पसंद किया इसका मतलब ये नहीं की कोई भी फिल्म रिलीज़ कर दो और लोग पसंद कर लगे आप सही समझे हम बात कर रहे है 'पागलपंती' निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म मै माइंडलेस कॉमेडी तो है पर उस पर हंसी किसी को नहीं आती।
'पागलपंती की कहानी तीनों दोस्त राज किशोर यानि जॉन अब्राहम, जंकी यानि अरशद वारसी और चंदू यानि पुलकित सम्राट की है। जिनको हायर करता है गैंगस्टर राजा यानि सौरभ शुक्ला जो अपने साथी वाई फाई भाई यानि अनिल कपूर जोकि बहुत बड़ा नुकसान उठा चूका है। राजा इन तीनो को बुलाकर नुकसान की भरपाई के लिए इनका इस्तेमाल करता है। फिर शुरू होती है फिल्म में पागलपंती। फिल्म में एक किरदार नीरज मोदी का भी है यानि इनामुल हक़ जोकि एक बिसनेस मैन बने हुए है और काफी पैसा लूट कर जा चुके है। यह पागलपंती शुरू में तो सभी की जिंदगी में खुशहाली लाती है और धीरे धीरे कहानी मुड़ जाती है देशभक्ति की तरफ। जहाँ तक एक्टिंग की बात है अनिल कपूर अपने चिर परिचित स्टाइल में नज़र आते है और अरशद वारसी भी। हीरोइन खूबसूरत तो लगी है लेकिन शोपीस बनकर रह गयी। यहाँ तारीफ करनी होगी पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, जॉन व् इनामुल हक़ जिन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी है। फिल्म की खूबसूरती है उसकी लोकेशन्स जो आपको पसंद आ सकती है। जहाँ तक दर्शको की बात है तो दर्शक इस फिल्म को इसलिए देखने जा सकते है क्योंकि फिल्म का प्रमोशन और प्रोमो दोनों ही बढ़िया किया है।
फिल्म समीक्षक
सुनील पाराशर