ममता बनर्जी पर हमले से सियासी गलियारे में हलचल, BJP ने कहा-'सब ड्रामा'
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही हैं वैसे ही सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है;
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही हैं वैसे ही सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है । बंगाल से लगातार हमलों की खबरें आती रहती हैं अब एक बार फिर से ऐसी ही खबर सामने आई है लेकिन इस बार पीड़ित कोई और नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। जी हां ममत बनर्जी कल नंदीग्राम में थी और जब वह अपना कार्यक्रम खत्म करके कोलकाता वापस लौट रही थी तभी उनपर हमला हुआ। ममता बनर्जी ने खुद इसे अपने ऊपर हमला बताया है और इसके पीछे साजिश की बात कही है।
दरअसल ममता कथित रूप से अपनी कार के दरवाजे को धक्का दिए जाने की वजह से चोटिल हो गईं। घटना शाम को उस वक्त घटी, जब ममता रियापारा में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं। बुधवार की देर रात ममता बनर्जी की प्राथमिक मेडिकल टेस्ट की प्रांरंभिक रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें कई जगहों पर चोटें आईं हैं और एक पैर में प्लास्टर भी हुआ है। सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा कि ममता बनर्जी पर किए गए प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण में उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है। इसके साथ ही गर्दन और कोहनी में भी चोटें लगी हैं। फिलहाल उन्हें 48 घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे में ममता बनर्जी पर हुए इस हमले की बात हो रही है। भारतीय जनता पार्टी इसे ममता बनर्जी का ड्रामा बता रही है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि चुनावों से पहले ममता नाटक कर रही हैं। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए ममता बनर्जी इस तरह के आरोप लगा रही हैं। उन्हें पता है कि जमीन खिसक गई है, वह कल चंडी पाठ कर रही थीं, आज नाटक कर रही हैं।
इसके अलावा लगातार ममता बनर्जी की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और राज्य के विशेष पर्यवेक्षकों अजय नायक और विवेक दुबे से उस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पैर में चोटें आई हैं।
आपको बता दें कि आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ SSKM अस्पताल पहुंचे, जहां पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।