सोनभद्र में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में मोटरसाइकिल फिसलने से उसमें सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी और अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 13:05 GMT
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में मोटरसाइकिल फिसलने से उसमें सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी और अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करइल निवासी लल्लू अगरिया और अजय अगरिया मोटरसाइकिल से कल रात डाला बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे।
रास्ते में निगाई के पास मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गयी।हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से दोनो घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने लल्लू अगरिया (27) को मृत घोषित कर दिया।
अजय अगरिया का इलाज चल रहा है।