सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत,एक घायल
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में हुुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 10:52 GMT
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में हुुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर शाम सेमरी बाजार की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल सवार सामने की तरफ से आ रही गाड़ी की लाइट की चकाचौंध में हाइवे के किनारे खड़ी दूसरी बाइक से टकराकर गिर गये।
हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त भीखूपुर निवासी गया प्रसाद के पुत्र 35 वर्षीय जगदीश के रुप में की गयी। घायल राम जनम को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।