सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, 4 घायल
बिहार में सारण जिले के मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर मदनसाठ गांव के समीप आज एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए;
छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर मदनसाठ गांव के समीप आज एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुछ लोग कार से अपने घर जनता बाजार वापस लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि, हादसे के कारण कार भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गई जिससे वाहन में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि मृतक मोटरसाइकिल सवार की पहचान मखदूमगंज गांव निवासी सोनू साह के रूप में की गई हैं। सूचना मिलने के बाद पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार से अंग्रेजी शराब एवं बियर की बोतलें बरामद की गई हैं। घायल युवकों का इलाज एकमा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।