बांदा में कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत 

उत्तर प्रदेश में बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-04-07 13:57 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमीरपुर जिले के परगना निवासी दादूराम पाल बांदा में बैनामा दस्तावेज लेखक था। कल रात वह अपने घर लौट रहा था। इस बीच कचहरी तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।

इस हादसे में वह मोटरसाइकिल समेत ओवर ब्रिज के खम्भे से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । घटना के बाद अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली एक महिला को भी घायल कर दिया। भीड़ के कारण चालक कार छोड़कर भाग गया।

आक्रोशित लोगों ने कचहरी तिराहे अशोक स्तंभ के पास आधे घंटे तक जाम लगाया। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News