देशी कट्टा के साथ मोटरसाइकिल सवार अपराधी गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले में एकमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज वाहन जाँच के दौरान देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-09-07 00:44 GMT

छपरा। बिहार के सारण जिले में एकमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज वाहन जाँच के दौरान देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (सारण) हर किशोर राय ने यहां बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। इस दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी निकटवर्ती सिवान जिले के रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी विद्या पांडेय का पुत्र अरूण पांडेय है।

श्री राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने पिछले माह में जिले के एकमा थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 1.10 लाख रुपये की लूट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधी ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बीनटोली निवासी अजय नट उर्फ निरंजन के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। पुलिस से बचने के लिए अरूण वर्तमान में अपने ससुराल में छुप कर रह रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News