सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कांस्टेबल की मौत
उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कांस्टेबल धमेन्द्र यादव की मृत्यु हो गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 10:34 GMT
बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कांस्टेबल धमेन्द्र यादव की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मीरगंज थाने में तैनात कांस्टेबल धमेन्द्र की ब्लाक प्रमुख उपचुनाव की मतगणना में डि्यूटी लगी थी।
डि्यूटी के बाद रात करीब दस बजे डि्यूटी के बाद धमेन्द्र मोटरसाइकिल पर जा रहा था।
मीरगंज इलाके में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि धमेन्द्र संभल जिले के गुनौर इलाके के रज्जावां गांव का रहने वाला था और 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।