मोतीलाल वोरा के निधन ने विशाल शून्य छोड़ा: टीकाराम जूली
राजस्थान के श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक जताया है
By : एजेंसी
Update: 2020-12-21 18:22 GMT
अलवर। राजस्थान के श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक जताया है।
टीकाराम जूली ने आज यहां कहा कि सरल व्यक्तित्व वाले मोतीलाल वोरा की कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका रही है। दृढ़ निश्चियी निष्ठावान एवं भरोसेमंद वोरा का निधन एक विशाल शून्य छोड़ देता है।
उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा ने कई वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य किया और बाद में 1968 में राजनीति में प्रवेश किया। वोरा ने 1970 में मध्यप्रदेश विधानसभा से चुनाव जीता।