विज्ञान भवन दिल्ली में मोतीलाल वर्मा सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में हुए शामिल

मोतीलाल वर्मा सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित विभिन्न राज्यों व जोन के प्रशस्ति समारोह में भाग लिया;

Update: 2018-12-20 16:56 GMT

बेमेतरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पैनल अधिवक्ता मोतीलाल वर्मा सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित विभिन्न राज्यों व जोन के प्रशस्ति समारोह में भाग लिया।

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के.पी.सिंह भदौरिया ने  बताया कि  2018 के विधिक सेवा दिवस का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बीते दिवस को किया गया। जिसमें केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के चेयरमेन व सर्वोच्च न्यायालय न्यायमूर्ति मदन बी.लोकुर सहित अन्य न्यायमूर्तिगण उपस्थित थे।

छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशान्त मिश्रा एवं सदस्य सचिव विवेक तिवारी भी समारोह में राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे। उपलब्धि पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायधीश आनंद कुमार सिंघल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणीश चैबे ने मोतीलाल वर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Full View

Tags:    

Similar News