अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बेबी किट देकर माताओं को किया प्रोत्साहित

प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर लगातार महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही है;

Update: 2023-06-20 09:13 GMT

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर लगातार महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही है, इसी कड़ी में सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संयुक्त अस्पताल नोएडा में जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बेबी किट का वितरण किया गया एवं उनके अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बिना किसी भेदभाव के अपनी बेटियों का लालन पालन करें।

उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव इस उद्देश्य से मनाया गया कि बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक भाव पैदा हो सके तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News