मॉडलपुर में विस्थापन की मांग को लेकर रन्हेरा में निकाली मातृाक्ति जागरूकता रैली

नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के भूमि अधिगृहण से प्रभावित व विस्थापित होने वाले गांव रन्हेरा के ग्रामीणों ने षुक्रवार को गांव में मातृषक्ति जागरूकता रैली निकाली तथा मॉडलपुर गांव में विस्थापित किये जाने की मांग की;

Update: 2022-12-24 04:36 GMT

जेवर। नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के भूमि अधिगृहण से प्रभावित व विस्थापित होने वाले गांव रन्हेरा के ग्रामीणों ने षुक्रवार को गांव में मातृषक्ति जागरूकता रैली निकाली तथा मॉडलपुर गांव में विस्थापित किये जाने की मांग की। इससे पूर्व गुरूवार को ग्रामीणों ने गांव के षिव मंदिर में अपनी मांग पर अडिग रहने के लिये षपथ गृहण की थी तथा गांव में जनजागरण पद यात्रा निकाली थी।

ग्रामीणों ने बताया कि मॉडलपुर में विस्थापन किये जाने की मांग को लेकर षुक्रवार को गांव में मातृषक्ति जागरूकता रैली निकालती गई जो षिव मंदिर से षुरू हुई तथा घर घर जाकर महिलाओं व पुरूषों को मॉडलपुर में विस्थापन किये जाने की मांग अडिग रहने के लिये संकल्प दिलाया गया षिव मंदिर चौक पर पहुंचकर रैली का समापन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार को भी सैकडों ग्रामीणों ने षिव मंदिर में पहुंचकर मॉडलपुर में विस्थापन की मांग पर अडिग रहने षपथ गृहण की थी तथा गांव में जनजागरण पद यात्रा निकाली थी। ग्रामीणों ने प्रषासन पर गांव में दलालों के माध्यम से फूट डालने का प्रयास करने का आरोप लगाया जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त है।

Full View

Tags:    

Similar News