मां ने अपनी बेटी को कुएं में फेंका
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में चार दिन की एक नवजात के गायब होने के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आज नवजात की मां को गिरफ्तार कर लिया है;
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में चार दिन की एक नवजात के गायब होने के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आज नवजात की मां को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी बेटी होने से परेशान मां ने ही अपनी नवजात बेटी को कुएं में फेंक दिया और उसके बाद पुलिस में उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया था।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैदा गांव में तीन दिन पहले चार दिन की बच्ची के चोरी होने के मामले में पुलिस ने उसकी मां को ही उसे कुंए में फेंककर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पार्वती बाई बैरवा ने अपनी चार दिन की बेटी के घर से अचानक चोरी होने की बात बताई। दूसरे दिन पुलिस ने घर के पास के कुएं में बच्ची की लाश बरामद की।
कड़ी पूछताछ में पार्वती ने कबूल किया की दूसरी बेटी होने के कारण उसने ही उसकी हत्या करने की साजिश रची थी। उसने बच्ची को कुएं में फेंका और रात में अपनी सास के साथ बाहर शौच के लिए चली गई।घर लौटने के बाद उसने खाट से बच्ची के गायब होने की बात परिजन से कही। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।