सड़क दुर्घटना में मां- बेटे की मौत
बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर- महुआ मार्ग पर सुभई चौक के निकट आज एक सड़क हादसे में माँ -बेटे की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 11:41 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर- महुआ मार्ग पर सुभई चौक के निकट आज एक सड़क हादसे में माँ -बेटे की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजधानी पटना में एक चिकित्सक से परामर्श लेकर सुनील कुमार सिंह (40 वर्ष) अपनी माँ कौशल्या देवी (65 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी जिससे दोनों गिर पड़े।
इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी । सूत्रों ने बताया कि मृतक जिले के महुआ थाना के छतवारा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर सदर भेज दिया गया है।