​​​​​​सबसे ज्यादा पलायन बिहार और यूपी से होता है

रोजगार अौर बेहतर जीवन की तलाश में देश के भीतर उत्तरप्रदेश और बिहार से सर्वाधिक पलायन होता है और ये लोग समृद्ध राज्यों दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जाते हैं।;

Update: 2017-01-31 17:14 GMT

नयी दिल्ली।  रोजगार अौर बेहतर जीवन की तलाश में देश के भीतर उत्तरप्रदेश और बिहार से सर्वाधिक पलायन होता है और ये लोग समृद्ध राज्यों दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जाते हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आज संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 में कहा गया है कि बिहार और उत्‍तरप्रदेश जैसे अपेक्षाकृत कम समृद्ध राज्‍यों से बाहर जाने वाले लोगों की तादाद अधिक है। ये लोग सात राज्‍यों गोवा, दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में राेजगार तथा बेहतर जीवन की तलाश में जाते हैं।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि ऐतिहासिक रूप से कार्य और शिक्षा के लिए लोगों का पलायन अर्थव्‍यवस्‍थाओं के संरचनात्‍मक बदलावों के साथ होता है। वर्ष 2001-2011 की अवधि के दौरान, श्रमिक प्रवासियों की वार्षिक दर पूर्व दशक के मुकाबले लगभग दोगनी बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गई है।

इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। उच्‍च वृद्धि और आर्थिक अवसरों की बहुलता पलायन के मुख्य कारण हैं। कम समृद्ध राज्‍यों से ज्‍यादा तादाद में लोग बाहर जाते हैं, जबकि ज्‍यादा समृ‍द्ध राज्‍यों में आने वाले प्रवासियों की संख्‍या सबसे अधिक होती है। 

Tags:    

Similar News