सऊदी में यमन पर प्रस्तावित बैठक से दूर रहेगा मोरक्को
मोरक्को के संस्कृति और संचार मंत्री मोहम्मद लारज यमन संकट को लेकर सऊदी अरब में होने वाली संचार मंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-16 22:07 GMT
रबात। मोरक्को के संस्कृति और संचार मंत्री मोहम्मद लारज यमन संकट को लेकर सऊदी अरब में होने वाली संचार मंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। मोरक्को की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, व्यस्त एंजेंडे के कारण बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया गया है।
अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के साथ संयुक्त रूप से 2026 में विश्व कप की मेजबानी करने का मौका गंवाने के दो दिन बाद मोरक्को ने 23 जून को सऊदी के जेद्दा शहर में होने वाली बैठक से किनारा करने की घोषणा की।
मोरक्को यमन में सऊदी की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा है, और उसने हौती विद्रोहियों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान अपने सैनिक भेजे हैं। इस अभियान का मकसद यमन में विधि सम्मत सरकार बहाल करना है।