मोर्गन ने कहा हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचना है

विश्व की नंबर एक टीम भारत को विश्वकप मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखने से उत्साहित इंग्लैंड के कप्तान इयोम मोर्गन ने बोला कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत कर सेमीफाइनल में;

Update: 2019-07-01 19:46 GMT

बर्मिंघम। विश्व की नंबर एक टीम भारत को विश्वकप मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखने से उत्साहित इंग्लैंड के कप्तान इयोम मोर्गन ने बोला कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

मोर्गन ने भारत को हराने के बाद सेमीफाइनल उम्मीदों के लिए बोला, “जाहिर है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच आसान नहीं है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला इसका उदाहरण है। इस विश्वकप में कोई भी मुकाबला किसी भी टीम के लिए कठिन है और हमें भी इसी परिस्थिति से गुजरना होगा।

अब हमारे लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला बेहद मुश्किल है लेकिन देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हम इसे जीतेंगे और सेमीफाइनल में पहुंचेंगे”

भारत के खिलाफ मैच के लिए मोर्गन ने बोला की, “हमने अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन यह फैसला सही हुआ।

मैं मैच के शुरु होने से पहले इसे लेकर निश्चित नहीं था लेकिन अंत में फैसला हमारे पक्ष में गया।” उन्होंने कहा, “टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जैसन रॉय भी फार्म में खेले और जॉनी बेयरस्टो का शतक देखने लायक था। लगातार बड़ी साझेदारियों की बल पर हम मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रहे। पहले 10 से 20 ओवर के बीच हमने 90-95 रन बना लिए थे जो संतोषजनक था। दोनों टीमों के बीच यह अच्छा मुकाबला था।” 

इंग्लिश कप्तान ने कहा, “पहली पारी से ही पता चल रहा था कि लाइन में आती हुई गेंद को खेलना मुश्किल है। धीमी गेंदें सही दिशा में थी।

अंत के ओवरों में भारत ने सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन इससे हम परेशान नहीं हुए। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।

Full View

लियाम प्लंकेट ने आखिरी चार ओवरों में शानदार गेंदबाजी की खासकर मध्य ओवरों में जहां विकेट मिलने में मुश्किल होती है।”

Tags:    

Similar News