बीपीएल सूची में सर्वे के बाद पांच लाख से अधिक पात्र परिवारों को और जोड़ा-पायलट
सचिन पायलट ने आज विधानसभा में बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) सूची में सर्वे के बाद द्वितीय अपील में पांच लाख 19 हजार पात्र परिवारों को और जोड़ा गया हैं।;
जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज विधानसभा में बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) सूची में सर्वे के बाद द्वितीय अपील में पांच लाख 19 हजार पात्र परिवारों को और जोड़ा गया हैं।
श्री पायलट ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि बीपीएल सूची 2002 में शामिल होने से वंचित रहे परिवारों को अपील के माध्यम से सूची में जोड़े जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि बीपीएल सर्वे में प्रदेश में कुल 22 लाख 47 हजार 981 परिवार थे। उन्होंने कहा कि द्वितीय अपील के बाद इस सूची में पांच लाख 19 हजार पात्र परिवारों को और जोड़ा गया हैं।
उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने के लिए द्वितीय अपील जिला कलक्टर को की जा सकती है तथा कलक्टर के स्तर पर ही इसे स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब नया सैक (सोशल इकोनोमिक कास्ट सेन्सस) सर्वे हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब इसे मानक मानकर तदानुसार कार्य किया जायेगा।
इससे पहले श्री पायलट ने विधायक खुशवीर सिंह के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार बीपीएल सर्वे कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में इसकी पंचवर्षीय योजना काल (2002-2007) के लिये वर्ष 2002 में बीपीएल सर्वे हुआ था। ग्राम सभाओं में अनुमोदन उपरांत बीपीएल सूची सितम्बर 2006 में प्रकाशित की गई थी। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सैक सर्वे 2011 में किया गया है जिसकी अन्तिम सूची का प्रकाशन अप्रेल 2016 में किया गया है।