मप्र विधानसभा में 89 हजार करोड़ से अधिक का लेखानुदान पेश
मध्य प्रदेश में बुधवार को वित्त मंत्री तरुण भनोट ने विधानसभा में 89 हजार करोड़ से अधिक का लेखानुदान पेश किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-20 23:30 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को वित्त मंत्री तरुण भनोट ने विधानसभा में 89 हजार करोड़ से अधिक का लेखानुदान पेश किया। विधानसभा में वित्त मंत्री भनोट ने अप्रैल से जुलाई तक के चार माह के सरकारी खर्च के लिए लेखानुदान पेश किया। सरकार बजट के स्थान पर लेखानुदान लाई है। आगामी दो से तीन माह में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।
इसी के साथ सरकार ने आगामी 31 मार्च तक के सरकारी खचरें के लिए 122 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया।