दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 800 से ज्यादा मामले आए सामने, एक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 823 नये मामले सामने आए है;

Update: 2021-03-22 06:04 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 823 नये मामले सामने आए है। इस दिन 1 मरीज की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि राजधानी में नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,47,984 हो गई है, जबकि मृतकों आंकड़ा बढ़कर 10,956 हो गया।

इस बीच 613 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,33,410 हो गयी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते दिन में 79,714 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया। शहर में अब तक 13822477 लोगों का परीक्षण किया जा चुका हैं।

राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,618 है।

Full View

Tags:    

Similar News