650 से अधिक तेंदूपत्ता बोरों में नक्सलियों ने आग लगा दी

 नक्सलियों ने छुरा क्षेत्र के विभिन्न तेंदूपत्ता फडो में पड़े तेंदूपत्ता को आग लगाया;

Update: 2018-05-26 17:35 GMT

राजिम/गरियाबंद।  नक्सलियों ने छुरा क्षेत्र के विभिन्न तेंदूपत्ता फडो में पड़े तेंदूपत्ता को आग लगाया वही मैनपुर क्षेत्र के भी तेंदूपत्ता फड़ों आग लगाया गया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 650 से अधिक तेंदूपत्ता बोरों में नक्सलियों ने आग लगा दिया वही छुरा क्षेत्र के ग्राम सरईपाली चुरकी दादर में तेंदूपत्ता से भरे ट्रक पर भी आग लगा दिया ।

वहीं दूसरी ओर गांव में पर्चा छोड़ कर तेंदूपत्ता ठेकेदारों को धमकाने का प्रयास किया है वही मैनपुर क्षेत्र के गोना समिति के भूत बेड़ा और मोगरा समिति में भी तेंदूपत्ता में नक्सलियों ने आग लगा दी है इस घटना के बाद में क्षेत्र में सनसनी का माहौल  है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस व वन विभाग की पार्टी संबंधित क्षेत्रों की ओर कूच कर गई है इस घटना के कुछ दिन पूर्व ही गरियाबंद के दर्रिपारा क्षेत्र में एक नक्सली कमांडर के मारे जाने के बाद घटना में इजाफा हुआ है और पुलिस भी सतर्क होकर अपनी सर्चिंग बढ़ा दी है।

मालूम हो कि लंबे समय से गरियाबंद जिला में नक्सली घटनाएं पर विराम लगा था किंतु बीते दिनों  अमामोरा में समस्या निवारण शिविर के अवसर पर सर्चिंग के जाते समय 2 जवानों को नक्सलियों ने बम विस्फोट कर शहीद कर दिया था जिसके बाद से नक्सलियों की आमद होने की सूचनाएं लगातार आ रही थी ।

इसी के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली और वे दर्रिपारा क्षेत्र के जंगलों में एक नक्सली कमांडर को ढेर कर दिया था हालांकि नक्सलियों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बतलाया था किंतु इसी के बाद से अब नक्सली भी उत्पात मचाने लगे हैं आज गरियाबंद जिले के उड़ीसा सीमा से लगे गांव में लगभग 6 स्थानो मे लगभग 700 तेंदूपत्ता बोरों को आग लगाकर उन्होंने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं ।

जहां एक और छुरा विकासखंड के ग्राम दुल्ला समिति के चुरकी दादर खलिया पारा एवं सराईपाली के फडौ में पहुंच तेंदूपत्ता को  आग लगा दी यह स्थान स्कूल से चंद  कदम की दूरी पर ही हैं बीती रात उन्होंने इस क्षेत्र में तेंदूपत्ता के बोरों में आग लगाने के बाद एक पर्ची भी छोड़ा है जिसमें तेंदूपत्ता ठेकेदारों को धमकी दी गई है ।

वहीं दूसरी ओर पर्ची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी एस डी के की बात  कही गई है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार्य धर्मबांदा -सोनाबेड़ा कमेटी का हो सकता है किंतु इस बार एक विशेष बात यह भी देखी गई अब तक जो पचेँ छोड़ी जाते थे नक्सलियों के द्वारा वह लाल सही से लिखा जाता था।

 इस बार निली सही से लिखा गया है वहीं दूसरी ओर एक की सूचना आ रही है कि मैनपुर विकासखंड के उड़ीसा सीमा से लगे गोना समिति के भूतबेड़ा एवं मोगरा क्षेत्र में भी नक्सलियों ने तेंदूपत्ता को आग लगा दिया है जहां पर लगभग 150 से 170 बोरे तेंदूपत्ता  में आग लगाने की बात सामने आ रही है इस घटना के बाद से पुलिस और वन विभाग सक्रिय हो गया है और सर्चिंग तेज कर दी है।

Tags:    

Similar News