नाइजीरिया में दोहरे बम विस्फोट में 60 से ज्यादा लोगों की मौत

नाइजीरिया के अदामावा के मुबी कस्बे में दोहरे विस्फोटों में 60 सेज्यादा लोगों की मौत हो गई। ;

Update: 2018-05-02 11:58 GMT

लागोस। नाइजीरिया के अदामावा के मुबी कस्बे में दोहरे विस्फोटों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अदामावा के सूचना एवं रणनीति राज्य आयुक्त अहमद साजोह के हवाले से बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार को इन हमलों को अंजाम दिया। 

पहला विस्फोट मस्जिद के अंदर हुआ, जबकि दूसरे आत्मघाती हमलावर ने उसी मस्जिद के बाहर एक कपड़ों के बाजार के पास विस्फोटक उपकरण सहित खुद को उड़ा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News