ब्राजील में कोविड-19 से 3.58 लाख से अधिक लोगों की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 3,808 लाेगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,58,425 हो गई है;

Update: 2021-04-14 08:33 GMT

ब्राजीलिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 3,808 लाेगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,58,425 हो गई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 82,186 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,99,994 हो गयी है। ब्राजील में स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है और अस्पतालों में स्थिति बेहद खराब है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Full View

Tags:    

Similar News