दिल्ली में कोरोना के 25 हजार से अधिक नये मामले, 161 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है और इस दौरान 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए तथा 161 और मरीजों की मौत हुई;

Update: 2021-04-18 23:21 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है और इस दौरान 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए तथा 161 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 74,941 के पार पहुंच गए है।

इस अवधि में नए मामले सामने आने से दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,53,460 और मतृकों की संख्या 12,121 पहुंच गई है। शनिवार को पॉजिटिव दर 24.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी बढ़कर रविवार को 29.74 पहुंच गई है।

बीते दिन 85,620 लोगों का परीक्षण किया गया, जबकि इस अवधि में 20,159 स्वस्थ हुए और अब तक कुल 7,66,398 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है।

इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 पहुंच गई है।

इस बीच 67,448 लोगों को टीका लगाया। राज्य अब तक 25,65,918 लोगों को टीका लगाया चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News