पेरिस में 20 से अधिक स्टेशन , सबवे बंद

आंदोलनकारियों की पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की योजना के मद्देनजर यहां 20 से अधिक सबवे और रेलवे स्टेशनों को शनिवार को बंद कर दिया गया;

Update: 2019-11-16 16:58 GMT

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में यलो वेस्ट आंदोलन के सप्ताहंत में एक वर्ष पूरे होने के मौके पर आंदोलनकारियों की पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की योजना के मद्देनजर यहां 20 से अधिक सबवे और रेलवे स्टेशनों को शनिवार को बंद कर दिया गया।

सार्वजनिक परिवहन कंपनी आरएटीपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस के आदेश पर कुछ सबवे और कुछ स्टेशनों , विशेषकर आंदोलन के पारंपरिक स्थल चैम्प्स-यलीसीसी के समीप के स्टेशनों को पुलिस के आदेश पर सुबह सात बजे से बंद कर दिया गया। इसके अलावा एफिल टॉवर के समीप के स्टेशन, प्लेस डी ला कॉनरोड और द नेशनल असेंबली को भी शीघ्र ही बंद कर दिया जायेगा। मेट्रो लाइन 2 और 6 पर ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गयी है।

दूसरी तरफ 50 से अधिक बस रूट भी प्रभावित होंगे। इनमें कुछ रूट को संक्षिप्त कर दिए जाने के साथ ही मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है।

रिपोर्टों के मुताबिक परिवहन सेवाएं कब सामान्य होगी , इसकी कोई जानकारी नहीं है।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 17 नवम्बर को फ्रांस में यलो वेस्ट रैलियों की शुरुआत हुई थी। आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा ईंधन करों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News