जर्मनी में कोरोना के एक दिन में 16 हजार से अधिक नए मामले

जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 658,505 हो गई है;

Update: 2020-11-09 01:36 GMT

बर्लिन। जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 658,505 हो गई है।

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने रविवार को कहा कि देश में पिछले घंटों में कोरोना वायरस के 16,017 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इससे एक दिन पहले 23,399 मामले दर्ज किये गए थे। देश में इस दौरान 63 कोरोना मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,289 पर पहुंच गई है जबकि अबतक 419,000 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। तबसे लेकर अबतक विश्व में करीब पांच करोड़ इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 12.5 लाख से ज्यादा हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News