इटली में बीते दिन कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले आए सामने

इटली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 100,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं;

Update: 2021-12-31 10:08 GMT

रोम। इटली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 100,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में कुल कोरोना मामले बढ़कर 126,888 हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कोरोना के 98,030 मामले सामने आए थे। हालांकि, गुरुवार को दर्ज किए गए कोरोना के मामले 2 सालों के दौरान में सामने आई एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि थी।

इटली में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट हैं।

इटली सिर्फ फ्रांस और जर्मनी के बाद यूरोपीय संघ में कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या में तीसरे स्थान पर है।

इटली में तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन के बावजूद मामलों में वृद्धि आ रही है। गुरुवार तक, देश में 12 साल से ज्यादा उम्र की लगभग 86 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News