मुरादाबाद: पुलिस ने दो वाहन लुटेरों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने दो वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार समेत लूट का अन्य माल बरामद किया।;

Update: 2018-03-25 11:20 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने दो वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार समेत लूट का अन्य माल बरामद किया।

पुलिस ने आज यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कल शाम प्रेम वंडरलैंड ओवरब्रिज के नीचे कार की नंबर प्लेट बदल कर बेचने के प्रयास करते समय रामप्रताप और संजय को धर दबोचा।
पूछताछ में उन्होने बताया कि दोनों अलीगढ जिले के निवासी है और उन्होने गत 17 मार्च को मुरादाबाद से एक इनोवा कार 5,000 रुपये में किराए पर मथुरा जाने के लिए बुक की थी।

बदमाशों ने रास्ते में कार चालक दिनेश को कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद अर्धबेहोशी मे हाथरस के सिकंदराऊ मे कार से नीचे फैंक दिया था फिर हत्या के इरादे से उसे रौंद कर फरार हो गये।

चालक के वापस घर नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से मुरादाबाद के गलशहीद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस को घटना की छानबीन करते समय पता चला कि एक बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति को 18 मार्च की सुबह सिकंदराऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी बाद मे 20 मार्च को अलीगढ़ के एएमयू मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पत्नी द्वारा शव की शिनाख्त पति दिनेश के रूप में की। पुलिस ने दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

Tags:    

Similar News