मुरादाबाद: पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 20 हजार रूपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2018-01-10 13:22 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 20 हजार रूपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उदय शंकर सिंह ने आज यहां बताया कि गत 20 दिसम्बर को मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में बदमाश एक विष्णु नामक किसान को बंदूक से आतंकित कर 60 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये थे। लूट का मामला दर्ज हाेने के बाद पुलिस लुटेरे बदमाश अकबर और उरमान की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि कल देर रात दोनों बदमाशों के गांव में आने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी करने के लिए इमरतपुर ऊधौ सडक मार्ग पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया।

इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे एक आरक्षी घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश भी घायल हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश चतुरपुर निवासी अकबर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर तथा बरेली में तीस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूट के मामले में बदायूं पुलिस अकबर की तलाश में जुटी हुई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतिन्दर सिंह ने बदमाश अकबर और उरमान पर बीस-बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Tags:    

Similar News