मुरादाबाद: पशु काटने के आरोप में 12 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कोतवाली गलशहीद क्षेत्र से पुलिस अवैध रुप से पशु कटाने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 12:43 GMT
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कोतवाली गलशहीद क्षेत्र से पुलिस अवैध रुप से पशु कटाने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चौकी असालतपुरा क्षेत्र में पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारकर अवैध रुप से पशुओं काे कटाते समय 12 लोगों अनवर, उमरान, आहत, तौफीक, कलाम, सलीम, फ़ैज़ी, आकिब, समीर, वसीम, आमिर आदि को गिरफ्तार किया।
उनके पास से छुरे, कुल्हाड़ी बरामद किए गये। इस सिलसिले मेें मामला दर्ज कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।