मांटेसरी के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से किया मुग्ध
रायन इंटरनेशनल स्कूल ने मान्टेसरी ग्रेजुएशन समारोह जूनियर वर्ग का वार्षिक दिवस रायनोत्सव का का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया;
ग्रेटर नोएडा। रायन इंटरनेशनल स्कूल ने मान्टेसरी ग्रेजुएशन समारोह जूनियर वर्ग का वार्षिक दिवस रायनोत्सव का का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया। मान्टेसरी और प्राइमरी के सौ छात्रों ने स्वागत के दौरान संगीत का जादू बिखेरा, इस अवसर पर लड़कियों को शिक्षित करके व उन्हें स्वतंत्रकर कैसे देश को सशक्त व बेहतर भविष्य दे सकते हैं दर्शाया गया।
छात्रों द्वारा दर्शाया गया कि पिकासो, मोजार्ट,सोफि और रामानुज जैसे बच्चों के फैसले से वे जल्दी से निर्णय लेने के लिए प्रेरित होते हैं और अपने सपने को सच साबित कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह व अतिथियों ने बच्चों को रायन प्रिंस और प्रिंसेज पुरस्कार से बच्चों का उत्साह वर्धन किया, जिसमें विहान कासल और यशवी चौधरी प्रथम, अजय सिंह और रितिशा द्वितीय और स्पर्श एयलिन और त्रिशा चौबे तीसरे स्थान पर रहे।
कक्षा एक से अंशुमल सिन्हा व अवनी अग्रोही, नीमिश एंडली और गोरम वांची द्वितीय, तनिष्क खन्ना और निया मलहोत्रा तृतीय व प्रीती कौल और अमिशी रघु चतुर्थ स्थान पर, सत्यम अग्रवाल और मृगालिनी शर्मा पांचवे स्थान पर रहे। इस अवसर पर मु य अतिथि अजय प्रसन्ना क्लासिकल बांसुरी वादक, भावेश सुर्यकांत शिक्षा विद, प्ले स्कूल से अमला लाल प्रधानाचार्य हैपी आवर, रेणू सागर मौजूद रहे। इस अवसर पर अभिभावकों ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।
स्प्रिस्टा महोत्सव के समापन पर विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
हरलाल संस्थान में स्प्रिस्टा महोत्सव के समापन पर डांस, गायन व फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शाम को समय लकीर बैण्ड द्वारा लाइव प्रस्तुति दी। डांस एवं गायन प्रतियोगिता में लड़किया अव्वल रही। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विजयी टीमों को संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने पुरस्कृत किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जीवन में तरक्की करें तथा अपनी प्रतिभा को ऊंच मुकाम तक ले जाएं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. टी दुहान ने प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. नरेन्द्र उपाध्याय, मुकेश भारद्वाज मौजूद रहे।