गुजरात में फिर सक्रिय होगा मानसून
गुजरात में समय पूर्व (सामान्य समय 15 जून की बजाय 12 जून को) पहुंचने के ठीक बाद कमजोर पड गये दक्षिण पश्चिम मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना है;
अहमदाबाद। गुजरात में समय पूर्व (सामान्य समय 15 जून की बजाय 12 जून को) पहुंचने के ठीक बाद कमजोर पड गये दक्षिण पश्चिम मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते पूरे राज्य में 24 और 25 जून को ‘अच्छी’ बरसात होगी।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की स्थानीय शाखा के निदेशक तथा वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जयंता सरकार ने आज यूनीवार्ता को बताया कि एक चक्रवाती प्रणाली बनने के कारण मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है।
गुजरात में तेज दक्षिण पश्चिमी हवाओं के कारण पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद, वडोदरा तथा उत्तर गुजरात के कुछ स्थानों पर हो रही छिटपुट बारिश का क्रम कल भी जारी रहेगा पर मानसून 24 जून को पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा जिससे उस दिन और उसके अगले दिन अच्छी बारिश होगी।
मानसून के पहले ही राज्य में हुई अच्छी वर्षा के कारण कई स्थानों पर फसलों की बुवाई कर चुके किसानों के लिए भी यह बेहद राहत का समाचार माना जा रहा है।
मानसून 12 जून को दक्षिणी जिले वलसाड में पहुंचने के ठीक बाद कमजोर पड गया था।
इस बीच, बादल छाये रहने, तेज नम हवाओं आदि के कारण राज्य में तापमान अधिकतर स्थानों पर सामान्य के आसपास ही बने हुए हैं।
इक्का दुक्का स्थानों पर ही यह 40 डिग्री अथवा उसके ऊपर रह रहा है।