संसद का मानसून सत्र जल्द

सरकार संसद का मानसून सत्र जल्द आहूत करने के लिये दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रही है।;

Update: 2020-07-19 14:38 GMT

नयी दिल्ली । सरकार संसद का मानसून सत्र जल्द आहूत करने के लिये दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रही है।

उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लिखे एक लेख ' मीडिया: ऑवर पार्टनर इन कोरोना टाइम्स ' में ये संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में मानसून का सत्र बुलाने के लिए दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों से संपर्क किया है।

श्री नायडू ने कहा कि संसद का बजट सत्र 23 मार्च को समाप्त हुआ था। कोराना महामारी के संकट पर चर्चा करने के लिए संसद का सत्र बुलाना आवश्यक है। बजट सत्र के अंतिम दिन तक सांसद इस संकट पर चर्चा करना चाहते थे। इसके अलावा छह महीने के भीतर संसद की बैठक अनिवार्य रूप से होने का संवैधानिक प्रावधान भी है।

 
श्री नायडू ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच मानसून सत्र और संसदीय समितियों की बैठक बुलाने के लिए उनके और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच विचार विमर्श के कई दौर हुए है। दोनों पीठासीन अधिकारियों ने परस्पर सुरक्षित दूरी के मानकों का पालन करने, सांसदों के बैठने की व्यवस्था और विचार विमर्श के तौर-तरीकों पर चर्चा की है।

उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से घरेलू विमान सेवाएं और रेल सेवा शुरू होने के बाद मंत्रालयों से संबंधित संसद की स्थाई समितियों की बैठक शुरू की गई। गृह मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति ने कोरोना महामारी और इसके प्रभाव पर विस्तृत रूप से चर्चा की और आकलन किया। पिछले सप्ताह विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित स्थायी समिति की भी बैठक हुई और महामारी से लड़ने के तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। दोनों समितियों की बैठक साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक चली ।
 

Full View

Tags:    

Similar News