दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र 6-10 अगस्त को

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र छह अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगा;

Update: 2018-07-18 02:37 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र छह अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सत्र में दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में जल भराव और पेयजल के मुद्दे पर विपक्ष के हमले का सामना करना पड़ सकता है।

मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच विवाद के फिर उठने की संभावना है। इनके बीच पिछले बजट सत्र के दौरान सदन में उठे सवालों का सरकारी अधिकारियों द्वारा जवाब देने से इंकार करने के मुद्दे पर विवाद रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News