सड़क हादसे में बंदर की मौत

हादसे के बाद लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने वालो की करतूत सामने आई है जिससे की बेजुबान जानवरों को हादसो का शिकार होना पड़ता है;

Update: 2018-12-14 15:36 GMT

खरोरा। सड़क हादसे में हुई बंदर की मौत गुस्साये बंदर की मां ने रोका  घंटो रास्ता! बस स्टैंड  भैंसा मे  भैसमुडी पहुंच मार्ग पर गुरुवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से  एक बंदर की मौत हो गई ।वहीं हादसे के बाद उसकी मा आने जाने वालों पर बौखलाए हुए घंटो रास्ता रोके रही डर के मारे  आने जाने वाले  लोगों तथा स्कूली बच्चे रास्ते पर ही खडे रहे ।

काफी मशक्कत के बाद वहा से बंदर के शव को हटाने के बाद  लोगों का आना जाना शुरू हुआ आसपास के लोगों ने बताया की बड़ी मात्रा मे बंदरों का झुंड रास्ता पार कर रहा था इसी बीच एक छोटा बंदर का बच्चा वाहन की चपेट मे आ गया जिसके की घटना स्थल पर ऊसकी मौत हो गई ।वही हादसे के बाद लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने वालो की करतूत सामने आई है  जिससे की  बेजुबान जानवरों को हादसो का शिकार होना पड़ता है ।

Full View 

Tags:    

Similar News