साधु ने साधु को लगाया चूना

राजस्थान में भरतपुर जिले की वैर तहसील के जहाज गांव में एक साधु दूसरे साधु को तीन लाख रुपये की चपत लगा कर फरार हो गया;

Update: 2017-09-24 16:54 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले की वैर तहसील के जहाज गांव में एक साधु दूसरे साधु को तीन लाख रुपये की चपत लगा कर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी साधु को नामजद करते हुए पीड़ित साधु ने मामला दर्ज कराया है। जहाज स्थित जन्म मढेया साधु आश्रम पर विराजमान साधु जुगल दास के अनुसार 20 अगस्त को वह आश्रम पर उत्तरप्रदेश के दाऊजी के पास स्थित बिसावर निवासी बालकदास को छोड़कर पूजा सेवा की सामग्री लेने वैर गया था।

अगले दिन सुबह जब वह मढेया पर पहुँचा तो साधु बालकदास गायब मिला और कनस्तर में रखे तीन लाख रूपये भी गायब मिले।

आरोपी अपने साथ बिस्तरों को भी ले गया। जुगल दास ने बताया की कारिस देव के मेले में चढ़ावे के रूप में यह राशि एकत्रित हुई थी। जिससे धर्म स्थल का निर्माण कराया जाना था।

Tags:    

Similar News