मोहाली वनडे: रोहित ने बनाया दोहरा शतक, श्रीलंका को मिला 393 रनों का लक्ष्य
कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के दोहरे शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 392 रनों का
मोहाली। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के दोहरे शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 392 रनों का स्कोर खड़ा किया।
49.6: WICKET! H Pandya (8) is out, c Lahiru Thirimanne b Thisara Perera, 392/4
FIRST ODI, India 112-all out
SECOND ODI: 168 runs off the last 12 overs, India finish with 392/4 #INDvSL
Second captain to score a double hundred; 201* off 151 balls
R-O-H-I-T-I-N-C-R-E-D-I-B-L-E-S-H-A-R-M-A #INDvSL pic.twitter.com/m2Gcik8Zsk
भारत के लिए रोहित के अलावा, शिखर धवन (68) और श्रेयस अय्यर (88) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेंली। इसके दम पर मेजबान टीम ने श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया है।
रोहित ने वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया है। एक कप्तान के तौर पर रोहित का यह पहला दोहरा शतक है।
LIKE A BOSS! THIRD double century in ODIs. The first man to scale Mt.200 on three occasions in ODIs. Stand up and Salute @ImRo45 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/7GrZKtv2DA
इसके अलावा, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच दोहरी शतकीय पारी ने भी भारत को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं सचिथा पाथिराना ने एक विकेट हासिल किया।