विकास के साथ-साथ मोदी-मनोहर ने दिया सामाजिक उत्थान का मंत्र : रावत

 बसंत पंचमी के अवसर पर सिविल अस्पताल पलवल के आयुष विभाग द्वारा गांव जल्हाका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2018-01-23 16:48 GMT

फरीदाबाद। बसंत पंचमी के अवसर पर सिविल अस्पताल पलवल के आयुष विभाग द्वारा गांव जल्हाका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने बतौर मुख्यातिथि रिबन काटकर किया। शिविर में विभिन्न गांवों से आए करीब 400 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और उन्हें नि:शुल्क दवाईयों के साथ उचित परामर्श भी दिए गए।

शिविर में आयुष विभाग के डीएओ सहित डा. एस.के. वर्मा, डा. संजीव तोमर, डा. प्रमोद सिंघल, डा. हमीदुल्ला आदि ने मिलकर लोगों की जांच की। शिविर में स्वयं नयनपाल रावत ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार देश-प्रदेश का समुचित विकास कराने के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है। 

जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है वहीं 2019 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा डीजल की गाड़ियां बंद करके प्रदूषणमुक्त मुहिम को कारगर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आयुष विभाग की आयुर्वेदिक पद्धति देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी विख्यात हो रही है।

इस पद्धति के द्वारा जटिल से जटिल बीमारियों का निराकरण किया जा रहा है और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो रहा है। रावत ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार का आयुष विभाग भरसक प्रयास कर रहा है और लोगों को इसके प्रति नि:शुल्क जागरुक भी कर रहा है। 

Full View
 

Tags:    

Similar News