21 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे जहां उन्हें सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा;

Update: 2019-02-14 15:34 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे जहां उन्हें सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति मून जे इन के निमंत्रण पर श्री मोदी 21 फरवरी को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल पहुंचेंगे और 22 फरवरी को सोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी को उनके राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जगत में योगदान के लिए सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्री मोदी की इस यात्रा से यह परिलक्षित होता है कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति में दक्षिण कोरिया का कितना महत्व है।

यात्रा के दाैरान दोनों शासनाध्यक्षों को भारत एवं दक्षिण कोरिया के द्विपक्षीय संबंधों में हाल में हुई प्रगति की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत होगी।

Full View

Tags:    

Similar News