ट्रंप से मुलाकात करेंगे मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत
व्हाइट हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी।जिसमें व्यापार, निवेश और आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-26 12:12 GMT
अमेरिका। व्हाइट हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी।जिसमें व्यापार, निवेश और आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। इससे पहले कल देर रात पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान को चेताया ।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कह की भारत विश्व को आतंकवाद के उस चेहरे के बारे में समझाने में सफल रहा है, जो देश में शांति और सामान्य जीवन को तबाह कर रहा है । जब हम आज से 20 साल पहले के आतंकवाद की बात करते हैं, तो दुनिया में कई लोगों ने कहा था कि यह कानून और व्यवस्था से जुड़ी समस्या है और तब वे इसे समझते नहीं थे। अब आतंकियों ने उन्हें आतंकवाद का अर्थ समझा दिया है । इसलिए हमें अब उन्हें समझाने की जरूरत ही नहीं है।'