ओडिशा में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे मोदी
पूर्वोत्तर राज्यों में विकास के लिए कृत-संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितम्बर को ओडिशा में विकासपरक परियोजनाओं तथा झारसुगड़ा हवाई अड्डे का उदघाटन करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-21 01:36 GMT
भुवनेश्वर। पूर्वोत्तर राज्यों में विकास के लिए कृत-संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितम्बर को ओडिशा में विकासपरक परियोजनाओं तथा झारसुगड़ा हवाई अड्डे का उदघाटन करेंगे।
श्री मोदी महानदी कोल फील्ड लिमिटेड(एमसीएल) की गरजनबहाल खुली खदान , एमसीएल की झारसुगड़ा-सरदेगा रेलवे लाइन अौर सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी की दुलंगा कोयला खान से कोयले के उत्पादन एवं परिवहन का भी शुभारंभ करेंगे।