6 मार्च से कर्नाटक में मोदी करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को कर्नाटक में हैदरबाद -कलबुर्गी से लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे;
कलबुर्गी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को कर्नाटक में हैदरबाद -कलबुर्गी से लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एन.रविकुमार ने यह जानकारी दी है।
रविकुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मलेन में बताया कि छह मार्च को मोदी यहाँ एक जनसभा को संबोधित करेंगें जिसमें बिदर, कलबुर्गी यादगीर जिला तथा निकट के गांवों से लगभग एक लाख लोगों के आने की संभावना है। श्री मोदी बिदर वायु स्टेशन प्रशिक्षण केंद्र पर विशेष विमान से छह मार्च को सुबह 10:40 पर पहुंचेंगे जहाँ से वह सड़क मार्ग के रास्ते 11:30 बजे कलबुर्गी पहुचंगे।
उन्होंने बताया कि श्री मोदी रैली से पहले एन.वी हाई विद्यालय में आयोजित निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहाँ वह आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे तथा भारत पेट्रोलियम अधिकारियों से भी मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद श्री मोदी चुनाव प्रचार की शुरुआत करने तमिलनाडु जायेंगे।