मोदी ने लैंगिक पक्षपात रोकने का आग्रह किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लैंगिक समानता बढ़ाने और समाज में लड़कियों को भी लड़कों के बराबर अवसर सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लैंगिक समानता बढ़ाने और समाज में लड़कियों को भी लड़कों के बराबर अवसर सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक ट्वीट में यह कहा।
Let us reaffirm our commitment to challenging stereotypes based on gender & promote gender sensitisation as well as gender equality.
It is imperative to reject discrimination against the girl child and ensure equal opportunities for the girl child.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता से हमें गौरवान्वित किया है।"प्रधानमंत्री ने कहा कि लड़कियों के प्रति पक्षपात रोकना और उनके लिए लड़कों के बराबर मौके उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, "आईए हम लिंग पर आधारित पुरानी मान्यताओं को तोड़ने की अपनी प्रतिबद्घता को पूरा करें और संवेदनशीलता के साथ ही समानता को भी बढ़ावा दें।"