विपक्षी महागठबंधन पर मोदी ने साधा निशाना

यह गठबंधन किसी आदर्श पर आधारित होने की बजाय निजी अस्तित्व की रक्षा के लिए है, यह गठबंधन सत्ता के लिए है न कि जनता के लिए;

Update: 2018-12-23 16:28 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के संभावित ‘महागठबंधन’ पर निशाना साधते हुये आज कहा कि इसके गठन का आधार निजी अस्तित्व बचाना है तथा यह जनता के लिए न होकर सत्ता के लिए बनाया जा रहा है।

मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मध्य तथा उत्तरी चेन्नई, मदुरई, तिरुचिरापल्ली और तिरुवल्लूर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा “आज कई नेता महागठबंधन की बात कर रहे हैं। यह गठबंधन किसी आदर्श पर आधारित होने की बजाय निजी अस्तित्व की रक्षा के लिए है। यह गठबंधन सत्ता के लिए है न कि जनता के लिए।”

उन्होंने कहा कि जैन कमीशन पर कांग्रेस और तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा) की लड़ाई को कोई नहीं भूला है। उस समय कांग्रेस ने कहा था कि या तो वह रहेगी या तेदेपा, लेकिन अब वे साथ आना चाहते हैं। उनका यह गठबंधन अवसरवादिता नहीं तो और क्या है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तथाकथित महागठबंधन अमीर वंशों का क्लब है। लोगों को उनकी अवसरवादिता साफ दिख रही है और वे इस बेतुके गठजोड़ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News