मोदी को मुजफ्फरपुर का दौरा करना चाहिए : सी. पी. ठाकुर

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी. ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का दौरा करने का आग्रह किया;

Update: 2019-06-20 23:14 GMT

पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी. ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का दौरा करने का आग्रह किया, जहां एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से कम से कम 118 बच्चों की मौत हो चुकी है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद ठाकुर ने मोदी को एक पत्र लिखकर उनसे स्थिति का खुद जायजा लेने के लिए सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल का दौरा करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने का भी आग्रह किया है।

उन्होंने लिखा है कि एईएस के प्रकोप के कारणों के अध्ययन के लिए मुजफ्फरपुर में सुपर-स्पेशियलिटी रिसर्च सेंटर बनाया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News