मोदी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए;

Update: 2021-05-10 04:32 GMT

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन, बेड, दवाओं की कमी के कारण अपने प्रियजन खो दिये हैं।

हैदराबाद से सांसद श्री ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री संसद और प्रेस का सामना करने से डरे हुये हैं। वह (प्रधानमंत्री) शमशान और कब्रिस्तान को लेकर घंटों बात कर सकते हैं लेकिन अस्पतालों को लेकर कभी बात नहीं करते।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन, बेड, दवाओं की कमी के कारण अपने प्रियजन खो दिये हैं। प्रधानमंत्री को इस स्थिति के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”

Full View

Tags:    

Similar News