घोटालेबाजों को विदेश ले जाकर बचाते है मोदी : राहुल
राहुल गांधी ने मोदी पर आरोप लगाया है कि विदेश दौरों में वह कुछ खास लोगों को इसलिए साथ ले जाते हैं ताकि उन्हें पुलिस नहीं पकड़े;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि विदेश दौरों में वह कुछ खास लोगों को इसलिए साथ ले जाते हैं ताकि उन्हें पुलिस नहीं पकड़े।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आज ट्वीट कर कहा, “ सूचना के अधिकार (आरटीआई) में प्रधानमंत्री को कहना चाहिए कि मैं उन्हें साथ ले जाता हूँ अगर इन्हें मैं नहीं ले गया तो पुलिस ले जाएगी|”
मोदी के साथ विदेश जाने वाले व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल में बैंक घोटाले में गिरफ्तार नीरव चौधरी भी शामिल था। समझा जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री के साथ घोटालेबाज की विदेश यात्रा को लेकर उन पर हमला किया है।
इसके साथ ही उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी को गोपनीय बताते हुए जवाब देने से इनकार किया गया है।
खबर में यह भी कहा गया है कि केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने विदेश मंत्रालय को उन सरकारी और गैर-सरकारी व्यक्तियों के नाम बताने को कहा था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अब तक में विदेश दौरों पर गए थे।