मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी: लालू

लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि भाजपा नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगायी आये दिन बढ़ रही है जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है।;

Update: 2017-02-17 16:46 GMT

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगायी आये दिन बढ़ रही है जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है।

 यादव ने यहां के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में चिकित्सकों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए अपने ही अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जनाधार तो नहीं बढ रहा है लेकिन उनके कार्यकाल में महंगायी जरूर बढ रही है ।

आये दिन बढ रहे महंगायी के कारण आम लोगों का जीना दुभर हो गया है । उन्होंने कहा कि बढती महंगायी को देखते हुए सबका वेतन बढना चाहिए । राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह स्वयं आईजीआईएमएस के कार्यकलाप पर नजर रखते हैं।

इस संस्थान को हर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक के कार्यकाल को और दो वर्ष के लिये सेवा विस्तार किया गया है । इस संस्थान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से भी आगे ले जाना है । 

Tags:    

Similar News