मोदी भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन के लिए तिरुपति पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन के लिए वायु सेना के विशेष विमान से आज तिरुपति पहुंचे।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-03 12:01 GMT
तिरुपति। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन के लिए वायु सेना के विशेष विमान से आज यहां पहुंचे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्र बाबू नायडू और भारतीय जनता पार्टी तथा तेलुगु देशम पार्टी के स्थानीय नेताओं ने रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की।
प्रधानमंत्री यहां प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।